अमरजीत भगत के 52वें बर्थडे पर उनके अनुयायियों ने वृद्धाश्रम जाकर खाद्यान्न वितरण कर उत्साह से मनाया
रायपुर, 23 जून। आज छत्तीसगढ़ के खाद्य-नागरिक आपूर्ति, संस्कृति व योजना मंत्री अमरजीत भगत का 52 वां जन्मदिवस है। आदिवासी कांग्रेस सहित छत्तीसगढ़ में विभिन्न कांग्रेस संगठनों ने उनका जन्मदिन उत्साह से मनाया। कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों ने अलग-अलग अस्पताओं व वृद्धाश्रम जाकर फल, बिस्कुट व स्वल्पाहार के पैकेट का वितरण किया। छत्तीसगढ़ के मृदुभाषी नेता अमरजीत भगत अपने सरल स्वभाव तथा लोगों की मदद हेतु तत्पर रहने के कारण प्रदेश में लोकप्रिय हैं। खाद्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही आखिरी व्यक्ति तक खाद्यान्न पहुँचाने सरकार के संकल्प को पूरा करने में वे जुट गए।
उनके जन्मदिन की खुशियों में कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन के सदस्यों ने आम जनता व गरीबों को भी शामिल किया। इस कड़ी में उन्होंने जिला चिकित्सालय सिविल लाइन्स- रायपुर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर, लायंस क्लब वृद्ध आश्रम, माना वृद्धाश्रम व दिव्यांग बालाश्रम, अम्लीडीह की झुग्गी बस्तियों, कोढ़ आश्रम रायपुर व अन्य जगहों पर फल एवं स्वल्पाहार से भरा पैकेट वितरित किया। इसी तर्ज पर जांजगीर-चांपा, भाटापारा-बलोदा बाजार, बालोद एवं अन्य जिलों में तकरीबन 20 जिलों में ऐसे भोजन के पैकेट वितरित किये गए। कुछ जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्यान्न भी वितरित किया गया।