किसानों के हक व शराबबंदी जैसे कई मुद्दों की तख्ती लेकर बृजमोहन बैठे धरना-प्रदर्शन में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। दोपहर 3 से 5 बजे तक सभी बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करने अपने-अपने घरों के सामने बैठें है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी अपने निवास स्थल के सामने सरकार के खिलाफ विभिन्न तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
हालांकि इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर इस तरह ही बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने प्रदर्शन स्थल पर सरकार के वादाखिलाफी के कई तख्तियां लगा रखी है। तख्तियों में किसानों और शराबबन्दी पर नारेबाजी अंकित किया है। सरकार पर आरोप लगाने वाली तख्तियों में किसानों को धान की कीमत की अंतर राशि का भुगतान तुरन्त करें, किसानों को 2 वर्ष का बोनस तत्काल देने, शराबबंदी तत्काल लागू करने व प्रवासी मजदूरों को राहत भत्ता देने जैसे मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें बीजेपी लगातार कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार के फैसले पर एतराज जता रही है। जिस वजह से उन्होंने सोमवार को राज्यपाल अनुसुईया उईके को ज्ञापन भी सौंपा था, जिसके बाद आज से प्रदेशव्यापी धरने का फैसला लिया है।