छत्तीसगढ

खनिज न्यास मद का किया जाएगा उपयोग: जयसिंह अग्रवाल

रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल अपने प्रभार जिलों सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा एवं कोरबा गृह जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षा विशेषज्ञों से आज संध्या 4 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा किये। यह कॉन्फ्रेंसिंग कोरोना महामारी के मद्देनजर बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेषज्ञों से उनकी राय लेने के उद्देश्य से किया गया। अधोसंरचना और सेवाओं को कैसे बेहतर किया जाए उसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जि़ला शिक्षा अधिकारियों के अलावा जि़ला कोरबा के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से भी चर्चा किय गया। इसके तैयारी हेतु सभी अधिकारियों को 8 मई को ही एक पत्र प्रेषित कर उनसे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित होने सूचित किया गया था। राजस्व मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि जिला खनिज न्यास मद का उपयोग राज्य में स्वास्थ्य, सुपोषण एवं शिक्षा के बेहतरी में किया जाए उनके ही मंशानुसार हमें बेहतर से बेहतर कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन करना है। इस हेतु सभी विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर उनसे सुझाव लिए गए हैं। सभी विषय विशेषज्ञों से चर्चा उपरांत मुख्य बिंदु निकलकर सामने आईं जिस पर मंत्री ने यथासंभव अमल में लाने का आश्वाशन दिए।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में- सुकमा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मांग रखा की उनके यहां जिला अस्पताल में मोडुलर ओपीडी की व्यवस्था हो। दंतेवाड़ा जि़ला में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 14 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया । कोरोना को मददेनजर रखते हुए भविष्य में अगर ऐसी कोई आपात स्थित से निपटने हेतु पहले से ही हमें तैयार रहने कि आवश्यकता है इसके लिए प्रत्येक 100 बिस्तर वाले अस्पताल में 40 बिस्तर का संपूर्ण सुविधाओं के साथ निर्माण ऐसे स्थिति से निपटने लायक बनाना होगा ।कोरबा जि़ला में सी टी स्कैन एवं डायलिसिस कि सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सभी ने मंत्री के सामने मांग रखी अड्वान्स वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेन्स कि उपलब्धता हो। कोरबा में कैंसर कि स्क्रीनिंग टेस्टकी सुविधा हो, ब्लड बैंक को उपग्रेड करने कि आवश्यकता है, मास्क एवं टेस्टिंग किट की पर्याप्त व्यवस्था हो, कैथलेक की सुविधा हो, अधोसंरचना को बेहतर करने के साथ साथ बेहतर चिकित्सकों कि भर्ती हो इसके अलावा कोरबा जि़ला में एक न्यूरोलॉजिस्टि की नियुक्ति किया जाए ऐसे अनेक अहम मुद्दों पर सभी ने अपना महत्वपूर्ण सुझाव व मांग रखी।
शिक्षा के क्षेत्र में- सभी विशेषज्ञों ने अधोसंरचना को बेहतर करने के दिशा में सुझाव दिए।
प्रशिक्षित शिक्षकों कि नियुक्ति के लिए जोर दिया गया ।विद्यार्थियों कि दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षकों/अध्यापकों की नियुक्ति किया जाए । विद्यार्थियों के साथ साथ पालकों का भी समय समय पर शिक्षा प्रशिक्षण रखा जाए । विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड, स्मार्ट क्लास कि व्यवस्था हो, साथ ही इंग्लिश स्पोकन क्लास भी प्रारंभ किया जाना चाहिए। ऐसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर सभी ने अपनी मांग व सुझाव मंत्री के सामने रखा ।राजस्व मंत्री ने बताया कि शिक्षा,स्वास्थ्य एवं सुपोषण जैसे बुनियादी सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करना होगा इसपर कोई कठिनाइयां सामने नहीं आने पाएंगी इस हेतु राशि का प्रबंध जिला खनिज न्यास मद से की जाएगी । निश्चित ही इससे राज्य के नागरिकों को बेहतर लाभ मिल सकेगा। वीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.भारत भूषण बोर्ड कोरबा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकमा डॉ.सी.बी. प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर डॉ.बी.आर.पुजारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ.सुखदेव प्रसाद सिहं शांडिल्य, कोरबा के चिकित्सा विशेषज्ञ एवं शिक्षाविद डॉ.संजय अग्रवाल, डॉ. एच. आर. प्रसाद, डॉ.सुरजीत सिंह, डॉ. प्रीति उपाध्याय, डॉ. विशाल उपाध्याय, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. एस. के. अग्रवाल, डॉ. मयंक गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा सतीश पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा जे. के. प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर डी समैया, जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा राजेश कर्मा, विकास खण्ड अधिकारी कोरबा संजय अग्रवाल, विकास खण्ड अधिकारी पाली, डी लाल,विकास खण्ड अधिकारी पोड़ी लोकपाल सिंह जोगी, विकास खण्ड अधिकारी करतला संदीप पाण्डेय, विकास खण्ड अधिकारी कटघोरा टी पी उपाध्याय. सतीश शर्मा डी पी एस प्राचार्य जमनीपाली, दिनेश लांबा न्यू़ ऐरा प्रोग्रेसिव प्राचार्य, डॉ. संजय गुप्ता प्राचार्य इंडस पब्लिक स्कूल, श्रीमती इंदु अग्रवाल प्राचार्या शा.उच. मा. वि. कोरबा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button