बजट तैयारी : सीएम भूपेश बघेल ने कृषि, गृह, स्वास्थ्य सहित विभाग के अधिकारियों से की चर्चा

रायपुर, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को सीएम हाउस में तीसरे दिन वर्ष 2022-23 की बजट तैयारियों के सिलसिले में विभागीय मंत्रियों और उनके विभागों के अधिकारीयों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक की शुरुआत कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से संबद्ध विभागों की चर्चा के साथ हुई है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में मंत्री रविन्द्र चौबे के विभागों संसदीय कार्य, कृषि और जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन और आयाकट विभाग की बजट तैयारियों के संबंध में चौबे और विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी., कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह, जलसंसाधन विभाग के सचिव अंबलगन पी., सचिव और गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस.भारतीदासन, संसदीय कार्य विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, संचालक वित्त शारदा वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि के बाद मंत्री ताम्रध्वज साहू के विभागों लोकनिर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और पर्यटन विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। वहीं मुख्यमंत्री ने मंत्री टी.एस. सिंहदेव के विभागों पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। संबंधित विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
सामान्य प्रशासन, वित्त, ऊर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विमानन विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., खनिज एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव ऊर्जा अंकित आनंद, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, आयुक्त जनसम्पर्क दीपांशु काबरा, संचालक वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।