बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया महाराजबंध तालाब स्मार्ट रोड निर्माण का मामला
रायपुर, 25 फरवरी। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने महाराजबंध तालाब स्मार्ट रोड निर्माण का मामला उठाया। नगरीय प्रशासन मंत्री ने उत्तर में बताया कि स्मार्ट रोड के तहत चयनित महाराज बनतालाब रोड का टेंडर हुआ पर उसे छोड़कर रिंग रोड फिल्टर प्लांट के पास अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड के नए मार्ग व भाटा गांव चौक से नए बस स्टैंड तक का मार्ग व बीपी पुजारी स्कूल के पास केनाल रिंग रोड के पास रोड का निर्माण कर लिया गया है । महाराजबंध तलाब रोड के लिए नगर निगम द्वारा 459 लाख की स्वीकृति 30 मई 2016 को दी गई थी जिसके तहत सीसी रोड निर्माण आरसीसी डिवाइडर निर्माण आरसीसी नाली निर्माण व आरसीसी पुलिया निर्माण का कार्य कराया गया है नगर निगम द्वारा फिर स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड निर्माण के नाम पर 2020 में 532 लाख ₹ 67 हजार रुपया उसी रोड के डामरीकरण ड्रेन टू ड्रेन कवर फुटपाथ लैंडस्कैपिंग स्ट्रीट लाइट रोड फर्नीचर रोड मार्किंग के नाम पर स्वीकृत किया गया
पहले स्वीकृति के टेंडर क्या काम पूरा भी नहीं हुआ था की फिर दूसरी स्वीकृति का काम प्रारंभ हो गया महाराजबंध तालाब के नाम पर स्वीकृति कर उत्तर विधानसभा के राजा तालाब में रोड बनाया गया व बस स्टैंड मैं आने जाने के रोडो को बनाया गया।