छत्तीसगढ

भाजपा के नक्सलियों से अर्बन कनेक्शन… जवाब दे रमन सिंह: गिरीश दुबे

रायपुर, 24 जून। झीरम को लेकर आज शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त पत्रकार वार्ता कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आयोजित की गयी थी, शहर अध्यक्ष गिरीश विधायक, विकास उपाध्याय, सभापति प्रमोद दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे इस पत्रकार वार्ता में शामिल थे,

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने भाजपा के उपर आरोप लगाया और कहां कि भाजपा झीरम की जांच से डरती क्यों हैं, इस नरसंहार में कांग्रेस के शिर्श नेतृत्व शहीद हुए थें। लेकिन इसके जांच की बात आते ही भाजपा छटपटाने लगती है। भाजपा के नक्सलियों के साथ जो अर्बन कनेक्शन अभी उजागर हुए है उसका रमन सिंह जवाब दे।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहां आज 7 साल हो चुंके है, लेकिन झीरम पर कोई रिपोर्ट सामने नही आयी है, कांग्रेस की ओर से लगातार झीरम कांड की जांच की मांगी की जा रही थी। सड़क से सदन तक भी हमने लड़ाई लड़ी।

निगम सभापति प्रमोद दुबे ने केन्द्र सरकार आड़े हाथ लेते हुए कहां कि एसाईटी की जांच से केन्द्र सरकार परेशान क्यों है, एक तरफ अदालत को जांच पुरी हो चुंकि है, कि बात कहते है, और दस्तावेज मांगने पर जांच जारी है कि बात कहते है,

ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने कहां कि एनआईए को स्वः उदय मुदलियार के पुत्र जितेन्द्र मुदलियार द्वारा विगत दिनो दरभा थाने में जो एफआईआर दर्ज कराइ थी, उस्से भी आपत्ति है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button