
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर। FIFA World Cup : कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। फ्रांस की टीम सातवीं बार फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची है। फ्रांस लगातार दूसरी बार सेमीफाइन में पहुंची है। पिछली बार फ्रांस की टीम चैंपियन रही है।इंग्लैंड को हराकर फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की राह पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम सातवीं बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल राउंड में हारकर बाहर हुई है।
अगर फ्रांस टाइटल डिफेंड करती है तो 60 साल बाद पहली टीम बनेगी
इस जीत के साथ (FIFA World Cup) फ्रांस का सेमीफाइनल में मोरक्को से सामना होगा। वहीं अर्जेंटीना की टीम दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिड़ेगी। फ्रांस अब इतिहास रचने से केवल दो कदम दूर है। फ्रांस की टीम अगर टाइटल डिफेंड करने में सफल होती है तो वह पिछले 60 साल में लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। पिछली बार ऐसा ब्राजील ने किया था। उसने 1958 और 1962 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीते थे। इसके बाद से कोई टीम लगातार दो वर्ल्ड जीत नहीं सकी है।
शुरुआत में ही फ्रांस ने बना ली थी बढ़त
दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत में आक्रमक अंदाज से खेलना शुरू किया। ऑरेलियन टचौमेनी ने 17वें मिनट में फ्रांस की तरफ से पहला गोल किया था। इसके बाद 54वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से पेनल्टी शूटआउट में गोल हैरी केन ने गोल दाग करके स्कोर को बराबर कराया। गिरोड ने 78वें मिनट में फ्रांस के लिए दूसरा और निर्णायक गोल दागा। इस गोल की मदद से फ्रांस की टीम ने बढ़त बना ली।
पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में इटली से पेनल्टी में हारने वाला इंग्लैंड 2018 में विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। इंग्लैंड ने विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने तक 12 गोल किए थे और उसे पहली बार किसी मैच में पिछड़ना पड़ा। ईरान को 6-2 से करारी शिकस्त देने के बाद यह पहला यह पहला अवसर था जबकि इंग्लैंड की टीम ने गोल खाया।