रायपुर, 26 सितम्बर। भारत के उड़ीसा एवं विशाखापटनम के बीच में चक्रवाती तूफान “गुलाब” को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्धारा अनेक गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना की जा रही है।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आने वाली दो गाड़ियों को आज रद्द की गई एवम एक गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से रवाना की गई।
जिसकी जानकारी इस प्रकार है
01) 26 सितम्बर, 2021 विशाखापटनम एवम कोरबा से चलने वाली 08518 /08517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
02) 26 सितम्बर, 2021 विशाखापटनम एवम रायपुर से चलने वाली 08927 /08928 विशाखापटनम-रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी
01) 26 सितम्बर, 2021 पूरी से चलने वाली 08401 पूरी-ओखा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड, अंगुल, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली, बल्हारशाह होकर रवाना की गई।