छत्तीसगढ

रायपुर रेल मंडल द्वारा safety seminar, ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिये ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

रायपुर, 18 अगस्‍त। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेनों के परिचालन को लेकर स्‍टेशन मास्‍टर, गार्ड एवं क्रु से संबंधित जानकारी सुपरवाइजरो एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रदान की गई। इस संरक्षा संगोष्ठी में शंटिंग, स्‍टेबलिंग एवं सेक्‍योरिंग के दौरान बरती जानेवाली सावधानियां, हॉट एक्‍सल से बचाव एवं इससे संबंधित बरती जानेवाली सावधानियां, स्‍पैड से बचाव हेतु बरती जानेवाली सावधानियां एवं अग्निशामक यंत्र व प्राथमिक उपचार पेटी का प्रदर्शन इत्‍यादि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस संरक्षा सेमिनार में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. डी. एन. बिस्‍वाल एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आर. के. देवांगन तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को मिलाकर कुल 44 लोगो ने ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button