छत्तीसगढ
सात फेरों के लिये 09081/ 09082 सूरत- हटिया- सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रायपुर, 13 अप्रैल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के यात्रियों को 09081/ 09082 सूरत- हटिया- सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी । यह गाड़ी 4 सामान्य कोच,17 स्लीपर कोच, 02,एसएलआर 01 एसी थ्री कोच सहित 24 कोच की रहेगी
गाड़ी संख्या 09081 सूरत से 15,22 ,29 अप्रैल एवं 06, 13,20, 27 मई को सूरत से 14:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:10 बजे दुर्ग 6:50 बजे रायपुर 8:45 बजे बिलासपुर होते हुए 17:30 बजे हटिया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09082 हटिया से 17, 24 अप्रैल 01,08 15, 22, 29 मई को चलेगी यह गाड़ी हटिया से रात 00.20 बजे रवाना होकर 8:00 बजे बिलासपुर 9:55 बजे रायपुर 10:55 बजे दुर्ग होते हुए अगले दिन 4:00 बजे सूरज पहुंचेगी