छत्तीसगढ

राजनांदगांव मेयर हेमा देशमुख ने सीनियर पार्षद दुलारी साहू को MIC में दी जगह, बाजार विभाग का दिया जिम्मा, दुलारी ने सीएम भूपेश और मेयर हेमा का जताया आभार

राजनांदगांव, 20 जनवरी। मेयर हेमा देशमुख ने मेयर इन काउंसिल को पुनर्गठन किया है। इस पुनर्गठन में एक सदस्य को बाहर किया गया है। वहीं दो बार से लखोली बैगापारा की पार्षद दुलारी साहू को एमआईसी में स्थान दिया गया है।

मेयर हेमा देशमुख ने दुलारी साहू को एमआईसी में बाजार विभाग का प्रभारी बनाया है। पहले यह विभाग सुनिता फड़नवीस के पास था।

दुलारी लखोली क्षेत्र से आती हैं। घनी और स्लम आबादी वाले क्षेत्र से आने वाली दुलारी को एमआईसी में जगह मिलने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। 2014 और 2019 के निकाय चुनाव में वार्डवासियों ने भारी मतों से चुनाव जीताकर सदन भेजा था। तब मेयर हेमा ने वादा किया था कि भविष्य में बेहतर अवसर मिलेंगे।

कल मेयर हेमा ने अपनी शहर सरकार में मंत्री बनाकर लखोली क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया है। दुलारी साहू की नियुक्ति से साहू समाज में भी हर्ष है। चूंकि, समाज को प्रतिनिधित्व देकर मेयर हेमा और कांग्रेस संगठन ने समाज का दिल जीत लिया है। एमआईसी में जिम्मेदारी मिलने के बाद दुलारी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर हेमा देशमुख का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि, जनहित के लिए सदैव काम करती रहेंगी। अब जिम्मेदारी बढ़ गई है।

बाजार विभाग में अब बेहतर कार्य होंगे। जनता को राहत देने की पूरी कोशिश होगी। मेयर हेमा देशमुख की हर उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button