अंतरराष्ट्रीय

Pakistan : ऑडियो लीक पर चर्चा के लिए पीएम शहबाज शरीफ आज करेंगे बैठक

इस्लामाबाद, 28 सितंबर। Pakistan : पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने उनके कार्यालय से कथित तौर पर ऑडियो लीक मामले में चर्चा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बुधवार को बैठक बुलाई है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाते हुए शरीफ से इस्तीफे की मांग की है।

बता दें, गत सप्ताह पीएमओ के उच्च अधिकारियों के साथ हुई कथित गोपनीय बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था जिसके बाद देश के शीर्ष कार्यालय की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। सोमवार को लीक कुछ ऑडियो रिकॉर्ड में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को उप चुनाव की रणनीति के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है।

पाकिस्तान में हाल में होने वाले उप चुनावों (Pakistan) को भीषण बाढ़ की वजह से स्थगित कर दिया गया था। मामले की जांच के लिए साझा जांच दल गठित किया गया है जिनमें सेना की खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। शीर्ष खुफिया एजेंसियों द्वारा मामले में तैयार प्राथमिक रिपोर्ट को सुरक्षा मामलों पर गठित शीर्ष सैन्य एवं नागरिक निकाय एनएससी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button