छत्तीसगढमौसम

CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बदलने वाला है मौसम…जानें क्या कहता है एक्सपर्ट

रायपुर, 30 जनवरी। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन माना जा रहा है कि 31 जनवरी के बाद एक बार फिर से ठंड की दस्तक प्रदेश में होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी के बाद हवा की दिशा में परिवर्तन देखने को मिलेगा और उत्तर से आने वाली हवा परिवर्तित होकर प्रदेश में ठंड का एहसास कराएगी।

इस बाबत मौसम विभाग ने जानकारी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की दिशा में परिवर्तन होकर उत्तर से आने की संभावनाएं बन रही है। जिसकी वजह से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने 30 और 31 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। वर्तमान में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के कुछ हिस्सो में बारिश (CG Weather Alert) होने के आसार हैं, वहीं महासमुंद, रायगढ़, जशपुर में भी बारिश की संभावना है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button