छत्तीसगढ

Brutal Accident : तेज रफ़्तार दो बाइक आपस में भिड़ी, दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

बिलासपुर, 14 अक्टूबर। Brutal Accident :जिले में  बिलासपुर-मस्तूरी हाइवे पर दर्रीघाट में तेज रफ़्तार दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 अन्य घायल हो गये हैं, जिनका मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, दर्रीघाट निवासी तिलक राम कश्यप अपने दोस्त सहोरिक सतनामी के साथ बाइक में दर्रीघाट बस्ती तरफ जा रहे थे. वहीं सामने से सक्ती जिले के हसौद निवासी नागेश्वर साहू अपने साथी प्रफुल्ल साहू के साथ बाइक से बिलासपुर तरफ से वापस सक्ती जा रहे थे. इस दौरान दर्रीघाट के पास तेज रफ़्तार बाइक आपस में जा भिड़ी.हादसे में दोनों बाइक चालक तिलक राम कश्यप और नागेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है. फिरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button