छत्तीसगढ
दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने कहा- कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता
रायपुर। मध्यप्रदेश दंगल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता। ऐसा है कि बिल्ली की भाग से छींका नहीं टूटता। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस से जाने वाले जो लोग हैं, हमेशा हमने देखा है कि गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं। ऐसे अनेक उदाहरण है जो बड़े जोर शोर से शोर मचाते हुए गए और दुम दबाकर वापस आए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी हाईकमान से चर्चा करने बुधवार सुबह नई दिल्ली रवाना हुए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राज्यसभा के प्रत्याशी तय करना है, 13 मार्च अंतिम तारीख है। छत्तीसगढ़ से दो राज्यसभा सदस्य चुने जाने हैं और दोनों कांग्रेस से ही जाएंगे।