छत्तीसगढ

अमरीश कुमार लक्ष्मेश्वर दयाल अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया एक लाख रुपये

● बृजमोहन ने कहा-भारत की यह श्रेष्ठ परंपरा है कि सामाजिक संस्थाए राष्ट्रहित में समर्पण को तैयार रहती है।
रायपुर। अमरीश कुमार लक्ष्मेश्वर दयाल अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना संकट के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये प्रदान किया गया। इस हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल को ट्रस्ट के सदस्य सर्वश्री रमेश अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल एवं अनुराग अग्रवाल ने उक्त राशि का चेक सौपा है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कुछ भी नही है। अमरीश कुमार लक्ष्मेश्वर दयाल अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ऐसा ही पुनीत कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया 1 लाख रुपये का सहयोग निश्चित ही कोरोना वायरस के रोकथाम एवं प्रभावितों की भलाई के काम आएगा।ट्रस्ट के यह योगदान अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि भारत की यह श्रेष्ठ परंपरा है कि संकटकाल में सामाजिक संस्थाए राष्ट्रहित में समर्पण को तैयार रहती है।
ट्रस्ट के प्रमुख रमेश अग्रवाल ने कहा कि हम अपने अग्रवाल समाज की परंपराओं का ही निर्वहन कर रहे है। कोरोना जैसी आपदा से हम सभी मिलकर लड़ेंगे और शासन-प्रशासन को हर संभव सहयोग करेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button