उत्तरप्रदेशजुर्म

Suicide Inside the Car : कार को चालू कर अंदर से लॉक करके युवक ने खुद को मारी गोली…! थर्राया पूरा इलाका

लखनऊ, 26 अक्टूबर। Suicide Inside the Car : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शनिवार रात एक युवक ने कार के भीतर खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के समय कार स्टार्ट थी और भीतर से लॉक थी। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवक ने सुसाइड क्यों किया। इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार हजरतगंज इलाके के डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास पार्किंग में राजाजीपुरम एफ ब्लॉक में रहने वाले 28 वर्षीय ईशान गर्ग ने कार के अंदर खुद को गोली मार ली। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि कार नंबर यूपी 32 केई 8099 में ईशान का खून से लथपथ शव मिला। कार उसी के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार के भीतर चार कारतूस भी मिले है। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया।

जांच पड़ताल में यह सामने आया कि शनिवार शाम लगभग छह बजे से ही कार वहां पर खड़ी थी। देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। माना जा रहा है कि शाम को ही युवक ने सड़क किनारे कार खडी की और खुद को गोली ली होगी। कार के अंदर हर तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। शव के पास ही असलहा भी पड़ा था।

पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button