PG Girls Hostel : चौंकाने वाली घटना…PG गर्ल्स हॉस्टल में पाइपलाइन जाम…! ड्रेनेज सफाई में निकले सैकड़ों ‘कंडोम’…जांच शुरू यहां देखें Video
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। PG Girls Hostel : राजधानी दिल्ली के एक पीजी गर्ल्स होटल में सोमवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब भवन की पाइपलाइन जाम होने पर सफाई के दौरान सैकड़ों कंडोम पाइपलाइन से निकले। यह मामला सामने आने के बाद पीजी प्रबंधन और स्थानीय निवासी दोनों हैरान रह गए।
जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से होटल की ड्रेनेज लाइन बार-बार ब्लॉक हो रही थी। जब तकनीकी कर्मचारियों ने जांच की तो पाइपलाइन के अंदर बड़ी मात्रा में कंडोम और अन्य वेस्ट मटेरियल फंसे मिले। इसके चलते पूरे भवन का सीवेज सिस्टम ठप पड़ गया था।
प्रबंधन ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और नगर निगम अधिकारियों को दी है। फिलहाल किसी प्रकार की आपराधिक या अनुचित गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पीजी प्रशासन ने परिसर में कड़े निगरानी नियम लागू करने की बात कही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावित करती हैं बल्कि परिसर की साख पर भी सवाल उठाती हैं। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।



