छत्तीसगढजुर्म

Bhilai Steel Plant : हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत, 5 मजदूर घायल

रायपुर, 9 जून। Bhilai Steel Plant : भिलाई स्टील प्लांट के कन्वर्टर शॉप में हुए गुरुवार को हादसा हो गया। जिसमें एक ठेका कर्मी की मौत हो गई है। यह एक सप्ताह के भीतर प्लांट में चौथी दुर्घटना है। इसमें अब तक दो कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। भिलाई भट्टी थाना पुलिस ने बताया कि कन्वर्टर शॉप में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर के सिर पर लोहे की मोटी चेन टूटकर गिर गई। 

सिर पर आई थी गहरी चोट

बता दें कि सिर में लांसिक की चेन गिरने से ठेका श्रमिक अर्जुन साहू का सिर पर गंभीर चोट आया। उसे तुरंत प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट ले जा गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस और BSP के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना के बाद से प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। मृत ठेका श्रमिक की पहचान अर्जुन साहू निवासी जोरातराई डुंडेरा रूप में हुई है।

प्लांट में ठेका श्रमिक बन रहे हैं मौत के शिकार

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में लगातार ठेका श्रमिक हादसे का शिकार हो रहे है। इसको लेकर बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी भी लापरवाह हो गए है। पिछले दिनों भी ब्लास्ट फर्नेस-7 के एसपीजी में कैपिटल मरम्मत कार्य में शॉट डाउन किया गया था। लेकिन अचानक आग की लपटे निकली जिसमे मरम्मत कार्य कर रहे 4 ठेका मजदूर इसकी चपेट में आ गए थे।  जिसमे एक ठेका श्रमिक की मौत हुई थी। जिसमें सेफ्टी बेल्ट का लॉक नहीं खुलने से मजदूर की झुलसे से मौके पर मौत हुई थी। हादसे में जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की ठेका श्रमिक की मौत कैसे हुई है।

नौ दिनों में चार हुए हादसे

लगातार बीएसपी (Bhilai Steel Plant) में हादसे हो रहे हैं और लोगों की मौतें हो रही है, लेकिन भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी इन हादसों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। कहीं लापरवाही की वजह से लोगों की मौत हो रही है तो कहीं सेफ्टी नहीं होने की वजह से लोग घायल हो रहे हैं।

पिछले 9 दिनों में लगातार चार हादसे होना और दो लोगों की मौत होने के साथ ही इस हादसे में कई लोगों के घायल होने से अब सवाल उठने लगा है कि क्या भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं या फिर उनकी सुरक्षा के लिए कुछ उचित कदम उठाएंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button