Big Breaking : CM बघेल के पिता नंदकुमार बघेल यूपी से गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल

रायपुर, 7 सितंबर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के आगरा से सोमवार को गिरफ्तार किया है। जहां रायपुर पुलिस उन्हें आज रायपुर लेकर पहुंची और कोर्ट में पेश किया। उन पर समाजिक वैमनश्यता फ़ैलाने के आरोप में रविवार को राजधानी के डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
नंदकुमार बघेल को डीडी नगर पुलिस आज दोपहर कोर्ट लेकर पहुंची, जहाँ उन्होंने जमानत लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद सेशन कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के रिमांड पर 21 सितंबर तक जेल भेज दिया।
दरअसल, ब्राम्हणों के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने रविवार को नंद कुमार बघेल के विरुद्ध ब्राह्मण समाज की तरफ से शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 और 153 (क) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने बीते दिनों उत्तरप्रदेश में ब्राह्मणों को विदेशी बताया था और ब्राम्हण को देश से बाहर करने की भी बात कही थी।
गौरतलब है कि नंदकुमार बघेल की दी गई टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेलने सोशल मीडिया से संज्ञान लेने के बाद उन्होंने कानून को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारे राजनीतिक विचार और मान्यताएं भी बिल्कुल अलग अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता, जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो।
इधर थाने में मामला दर्ज होने के बाद राजधानी पुलिस आगरा के लिए रवाना हुई थी जहाँ से नंद कुमार बघेल को लेकर रायपुर पहुंची और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। उन्होंने जेल जाते समय मीडिया से कहा कि मैं किसी से डरता नहीं,सुप्रीम कोर्ट तक आखरी लड़ाई लड़ूंगा।