रायपुर, 06 नवंबर। CAIT Women’s Wing : देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कैट ने घोषणा की है कि अब राज्य की सभी जिला इकाइयों में ‘कैट महिला विंग’ का गठन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करना और उनके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी की अध्यक्षता में कैट प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगाई गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
अब महिलाओं के बिज़नेस को मिलेगा बूस्ट
अमर पारवानी ने कहा, कैट महिला विंग का गठन महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह मंच उन महिलाओं को सहयोग और मार्गदर्शन देगा, जो छोटे स्तर पर या घर से व्यवसाय चला रही हैं। हमारा लक्ष्य उन्हें विकास, नवाचार और स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ाना है।
कैट महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल और कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट ने संयुक्त रूप से कहा, आज महिलाएं किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कैट महिला विंग उनके उद्यम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म बनेगा। यह मंच महिलाओं के नवाचार, नेतृत्व और व्यवसायिक संभावनाओं को प्रोत्साहन देने का कार्य करेगा।
बैठक में कैट के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन, सुरेन्द्र सिंह, प्रिया जोशी, शंकर बजाज, जयराम कुकरेजा, प्रकाश माखीजा और सोपान अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।
कैट महिला विंग की यह पहल आने वाले समय में महिला उद्यमिता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकती है। संगठन का लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण, नेटवर्किंग और व्यवसायिक विस्तार के लिए ठोस मंच मिले ताकि वे आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बन सकें।



