मनोरंजन

Chehre की रिलीज़ से दो दिन पहले निर्देशक रूमी जाफरी को लेकर आई ये बुरी खबर, जानें क्या

नई दिल्ली, 25 अगस्त। रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित अमिताभ बच्चन की मल्टी स्टारर फिल्म ‘चेहर’ को रिलीज़ होने में अब बस दो दिन बाकी हैं और उससे पहले निर्देशक से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक रूमी जाफरी कोविड 19 वायरस का शिकार हो गए हैं। हालांकि डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म से जुड़ा काम और प्रमोशन का काम पूरा हो चुका है, इसलिए फिल्म की तरफ से परेशान होने की कोई बात नहीं है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक रूमी ने बताया, ‘मैं अपनी बेटी की शादी के लिए हैदराबाद में था जो कि अगस्त के पहले हफ्ते में हुई थी। शादी में नीतू कपूर, रणधीर कपूर समेत मेरे कई खास दोस्त आए थे। शुक्र है कि मैं 15 अगस्त के बाद इस वायरस का शिकार हुआ हूं, क्योंकि जो भी लोग शादी में आए थे वो सुरक्षित अपने घर पहुंच गए’। ‘चेहरे’ के बारे में बात करते हुए रूमी ने कहा, ‘सौभाग्य से मेरी फिल्म का भी सारा काम पूरा हो चुका है, प्रमोशन्स वगैरा सब। फिल्म पहले अप्रेल में रिलीज़ होने वाली थी, इसलिए फिल्म से जुड़ा काम तो पहले ही पूरा हो चुका था, उस तरफ से परेशान होने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है। बस अब मेरा टेस्ट नेगेटिव आ जाए उसके बाद मैं मुंबई आ जाऊंगा या फिर मैं यहीं हैदाराबाद में ही फिल्म देखूंगा’।

आपको बता दें कि ‘चेहरे’ पहले 30 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कोविड के हालात को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट स्थगित कर दिया गया। लेकिन अब फिल्म 27 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। ‘चेहरे’ में इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर और क्रिस्टल डिसूज़ा लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म को आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है।  वहीं इस फिल्म में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button