छत्तीसगढ

CM के नाम पूर्व CM की चिट्ठी, मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने दिया जवाब

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कोरोना संकट से लड़ रही भूपेश सरकार की कवायदों पर सवाल उठाए थे। अब चिट्ठी का जवाब देने के लिए सीएम बघेल के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग सामने आए हैं।

रुचिर गर्ग ने रमन सिंह के पत्र का जवाब दो पन्नों में दिया है, जिसमें उन्होंने कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार के उठाए गए कदमों पर कई सवाल भी खड़े किए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को समुचित आर्थिक मदद सहित पर्याप्त संसाधन मुहैया नहीं कराए जाने का आरोप लगाया है।

Ruchir Garg came forward to reply the letter written by former CM Raman to CM Baghel in raipur
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को लिखी चिट्ठी

मैं सबसे पहले आपके और आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को संबोधन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आपका एक पत्र पढ़ने को मिला। आपका पत्र इस अंदाज में आया है मानों छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए अब तक कुछ किया ही नहीं।

Ruchir Garg came forward to reply the letter written by former CM Raman to CM Baghel in raipur

पूर्व सीएम रमन सिंह को लिखा पत्र

Ruchir Garg came forward to reply the letter written by former CM Raman to CM Baghel in raipur

पूर्व सीएम रमन सिंह को लिखा पत्र

रुचिर गर्ग ने जताया अफसोस

अफसोस इस बात का है कि आपके पत्र की शैली भी सामंती किस्म का आभास देती है। छत्तीसगढ़ के एक आम किसान परिवार से आने वाले मुख्यमंत्री को लिखी गई चिट्ठी का यह अंदाज आम छत्तीसगढ़िया को तो खटकेगा रमन सिंह जी। यह पत्र एक संकट के समय आया है। आप खुद देख रहे हैं कि कोरोना के खिलाफ देशभर में राज्य सरकारें अपने ही संसाधनों से मजबूती से मोर्चा संभाले हुए है। छत्तीसगढ़ उनमें से एक है।

रुचिर गर्ग ने रमन सिंह को कही ये बात

छत्तीसगढ़ ने तो केंद्र के घोषित लॉकडाउन से पहले ही एहतियात बरतना शुरू कर दिया था और अपने ही संसाधनों से इस आपदा के ठोस प्रबंधन के उपाय करने शुरू कर दिए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और अधिकारियों की प्रतिबद्ध टीम के साथ कोरोना प्रबंधन की खुद ही निगरानी करते हैं और उसके नतीजे भी सामने हैं। आपने 15 वर्षों तक राज्य का नेतृत्व किया है। आप प्रदेश के संसाधनों को ठीक तरह से जानते हैं। आपसे अपेक्षा है कि आप भी इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार से कहेंगे कि वह छत्तीसगढ़ की जनता की भलाई के लिए कुछ सहायता उपलब्ध करवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button