छत्तीसगढ
Contract Recruitment : रिटायर कर्मचारियों की दी जायेगा नियुक्त, विभाग ने जारी किया निर्देश

रायपुर, 23 नवंबर। Contract Recruitment : रिटायर वनकर्मियो को संविदा नियुक्ति देने की राज्य सरकार ने तैयारी कर ली है। वन विभाग की तरफ से वानिकी कार्य के लिए सेवानिवृत्त उप वन क्षेत्रपाल, वनपाल और वन रक्षकों को तकनीकी सलाहकार के तौर पर नियुक्त करने का आदेश दिया है।
पीसीसीएफ ने सभी सीसीएफ को पत्र लिखकर 15 दिनों में नियुक्ति कर अवगत कराने को कहा है। नियुक्ति हर वन मंडल में 5- 10 लोगों के समूह में की जाएगी।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने भाजपा शासनकाल (Contract Recruitment) में संविदा नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए थे। वहीं कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी यह बातें कही थी कि संविदा पर नियुक्त तमाम कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। लेकिन अब कांग्रेस सरकार में भी बड़ी संख्या में संविदा नियुक्ति के आदेश जारी हो रहे हैं।