Extreme Fire : सोलापुर में टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक समेत 8 लोगों की मौत
महाराष्ट्र, 18 मई। Extreme Fire : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार तड़के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल हैं। यह हादसा सोलापुर एमआईडीसी स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में सुबह करीब 3:45 बजे हुआ।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। मृतकों में फैक्ट्री के मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके परिवार के तीन सदस्य, जिनमें उनका डेढ़ वर्षीय पोता भी शामिल है। अग्निकांड में मरने वालों में चार श्रमिक शामिल हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू में करने में दमकल विभाग को करीब पांच से छह घंटे लग गए। अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री में लगी आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
पालघर केमिकल फैक्टरी में डाइमिथाइल सल्फेट लीक, 13 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार तड़के एक केमिकल फैक्टरी में डाइमिथाइल सल्फेट लीक होने के बाद 13 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि घटना बोइसर तारापुर एमआईडीसी की फैक्टरी में सुबह करीब 3 बजे हुई। डाइमिथाइल सल्फेट एक साफ, तैलीय तरल पदार्थ है, जिसमें प्याज जैसी हल्की गंध होती है। यह त्वचा और आंखों में जलन पैदा करता है।
कदम ने बताया, जिस फैक्टरी में डाइमिथाइल सल्फेट लीक हुआ, वह एंटीऑक्सीडेंट बनाती है। यह रिसाव तब हुआ, जब यूनिट के प्लांट 4 से प्लांट 10 में डाइमिथाइल सल्फेट स्थानांतरित किया जा रहा था। रिसाव के बाद निकलने वाले धुएं से कर्मचारियों की आंखों में जलन हो रही थी। उन्होंने बताया कि रासायनिक पदार्थ के संपर्क में आने के कारण एहतियात के तौर पर 13 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उनके सेल को दोपहर 12:35 बजे दी गई। घटना की जांच औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के सहायक निदेशक एसजी बब्बन की ओर से की जा रही है। बोइसर पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी है।




