Fire Hotel : होटल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग
रायगढ़, 18 अक्टूबर। Fire Hotel : तड़के 4.30 बजे दानीपारा में स्थित मुरारी होटल की मैनुफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी।
200 मीटर की पाइपलाइन बिछाए
रिहायशी इलाके में घनी बस्ती के बीच स्थित भवन तक पहुंचने में दमकल कर्मियों (Fire Hotel) को 25 मिनट लगे। यहां संकरी सड़क होने के कारण गाड़ियों का पहुंचना मुश्किल है। 200 मीटर की पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद वहां पर आग बुझाई जा सकी। राहत की बात यह है कि यहां रखी मिठाई, खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गई।
होम गार्ड के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं
होमगार्ड का कहना है कि जवानों के पास आग बुझाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है। 30-30 मीटर की पाइपलाइन उनके पास है, जो 12 नग है, 360 मीटर ही पाइपलाइन लगा करके पानी बुझा सकते है, लेकिन 100 मीटर से ज्यादा पाइप बिछाने के बाद पानी का फोर्स कम होने लगता है, ऐसे में आग बुझाने में परेशानी आती है।
रेस्टोरेंट संचालक पवन शर्मा ने बताया कि उनके गोदाम (Fire Hotel) में 20 टिन तेल और घी रखा था। दिवाली के नजदीक होने के कारण बड़ी मात्रा में मिठाई और नमकीन तैयार कर रखे गए थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद घी और तेल की वजह से आग फैली और बुझाने में दिक्कत हुई। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर सामान था। दूसरे तीसरे फ्लोर पर पैकिंग और दूसरे सामान थे। यह खाक हो गए।




