सात वर्षीय मोहन से लेकर छत्तीसगढ़ में बापू के आगमन को जब राहुल गाँधी देखा…
Sevagram Exhibition : गांधी जी के दुर्लभ छायाचित्रों का किया अवलोकन
रायपुर, 4 फरवरी। Sevagram Exhibition : राहुल गांधी का कल का छत्तीसगढ़ दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा ये बात खुद CM भूपेश बघेल ने भी स्वीकारा। सेवाग्राम प्रदर्शनी स्थल पर राहुल ने जब अपने ही दादाजी की छोटी बड़ी चीजों को देखा तो उन्हें न सिर्फ गर्व हुआ बल्कि गदगद हो उठे, और होना भी स्वाभाविक ही था।
राहुल गांधी ने चलाया चरखा
सात वर्षीय मोहन सहित छत्तीसगढ़ में बापू के आगमन का सारांश
गांधी (Sevagram Exhibition) जी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी में सात वर्षीय मोहन, जीवन संगिनी के साथ, सहकर्मियों के साथ, सत्याग्रही के साथ, गांधी टोपी में, नमक कानून का उल्लंघन, कोई कार्य छोटा नहीं, कुष्ठ रोगी की सेवा, आजाद हिंद फौज, बारडोली सत्याग्रह, शरणार्थियों के साथ, सेवा ग्राम कुटिया में, पेशावर की सार्वजनिक सभा, प्रार्थना में, एकता के लिए उपवास, मंदिर का उदघाटन, भूकम्प के पश्चात, 29 जनवरी, 1948 की अंतिम प्रार्थना तथा छत्तीसगढ़ में बापू का प्रथम आगमन 20 से 22 दिसम्बर 1920 एवं द्वितीय आगमन 22 से 28 नवम्बर 1933 के बारे में दुर्लभ छायाचित्र एवं जानकारी प्रदर्शित की गई है।और इसे देखकर किसे गर्व न महसूस हो।
इस अवसर (Sevagram Exhibition) पर मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और गांधीवादी विचारधारा के लोग एवं वक्तागण उपस्थित रहे। प्रदर्शिनी स्थल पर नवा रायपुर सेवाग्राम स्थान के मास्टर प्लान की जानकारी दर्शायी गयी थी।