रायपुर, 22 अगस्त। Gift to Employees : छत्तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारी संघ आंदोलनरत है, इसी बीच भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य शासन ने सरकारी सेवकों की त्योहार अग्रिम राशि में बढ़ोत्तरी कर दी है। सरकारी सेवकों को अब 10 हजार रुपये अग्रिम मिल सकेगा।इसी कड़ी में वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है।
बता दें कि त्योहार अग्रिम में वृद्धि की मांग को लेकर मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें प्रमुख त्योहारों में 8 हजार बढ़ाकर 25 हजार रुपये एडवांस देने का अनुरोध किया गया था। कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने 8 हजार की जगह 10 हजार रुपये एडवांस देने का फैसला किया है।
इन त्योहारों में ले सकेंगे एडवांस
स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा, दीपावली, होली, रक्षा बंधन, ईद, ईद उल फितर और क्रिसमस पर त्योहारों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अग्रिम सभी तृतीय, चतुर्थ और प्रभारित सेवा सदस्यों के लिए पात्र होगा। अग्रिम की पात्रता एक कलैण्डर वर्ष में एक बार (Gift to Employees) होगी।