छत्तीसगढजुर्म

Immediate Action in Minor Murder : गांधीनगर गुजरात से आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 9 जून। Immediate Action in Minor Murder : छत्तीसगढ़ बिलासपुर निवासी नाबालिग लड़की की बीते कल राजस्थान कोटा में हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर ने कोटा राजस्थान के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से चर्चा कर समस्त जानकारी दी। आज आरोपी को गुजरात के गांधी नगर से गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि, नाबालिग छात्रा (Immediate Action in Minor Murder) कोटा राजस्थान में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी। एक माह पहले ही कोटा राजस्थान में स्थित ऐलेन कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। छात्रा कोटा के न्यू राजीव गांधी नगर में हॉस्टल में रहती थी। छात्रा के हॉस्टल वापस नहीं आने एवं फ़ोन बंद होने पर परिजनो को सूचना दी गयी।

जवाहर सागर डेम के जंगल में मिला शव

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन कोटा राजस्थान रवाना हुए एवं परिजनो की रिपोर्ट पर जवाहर नगर थाना क्षेत्र में 363IPC के तहत अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग का अंतिम लोकेशन जवाहर सागर डैम के पास होना पाया गया। इसी दौरान छात्रा का शव कोटा डैम के पास जंगल में मिलने से हत्या की आशंका की दिशा में विवेचना किया गया।

PUBG के माध्यम से छात्रा की हुई दोस्ती

विवेचना के (Immediate Action in Minor Murder) दौरान छात्रा की दोस्ती PUBG के माध्यम से 1.5 वर्ष पूर्व आरोपी से होना पाया गया। बालिका द्वारा कोटा जाने के उपरांत आरोपी से बातचीत नहीं किए जाने पर आरोपी द्वारा स्वयं छात्रा में मिलने कोटा आना पाया गया। छात्रा द्वारा अंतिम बार आरोपी से ही बात करना पाए जाने से आरोपी की पता तलाश की गयी जिसका लोकेशन गांधी नगर गुजरात होने पर गुजरात पुलिस की मदद से राजस्थान पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी की गयी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button