छत्तीसगढ

Indian Railways: सारनाथ, अमरकंटक सहित ये ट्रेनें नहीं रूकेगी बिलासपुर स्टेशन, उसलापुर से होगी रवाना

रायपुर, 16 मार्च। Indian Railways : दुर्ग रेलवे स्टेशन से छूटने वाली सारनाथ, अमरकंटक, संपर्क क्रांति और जम्मूतवी एक्सप्रेस 24 अप्रैल से बिलासपुर रेलवे स्टेशन में नहीं रूकेगी बल्कि उसलापुर स्टेशन में रूकने के बाद आगे के लिए रवाना होगी। दरअसल रेलवे प्रशासन ने उसलापुर रेलवे स्टेशन को दूसरा उपनगरीय स्टेशन बनाने का काम शुरू कराया है।

उसलापुर रेलवे स्टेशन को दूसरा उपनगरीय स्टेशन बनाने चल रहा काम

रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई सालों से बिलासपुर शहर का विकास तेजी से हुआ है।इस शहर की भौगोलिक संरचना के हिस्से में नए रिहायशी इलाके भी जुड़े है।पश्चिम क्षेत्र उसलापुर में भी लाखों की आबाद बस चुकी है। ऐसे हालात में उसलापुर स्टेशन को एक नए उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य चरण बद्ध तरीके से कराया जा रहा है।

उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नया उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का काम होने से रेल सुविधाओं का विस्तार होगा। इलाके के यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे।यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने चार प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सुविधा 24 अप्रैल से उसलापुर स्टेशन में देने की घोषणा की है।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा। आदेश में 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्सप्रेस,12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर उसलापुर स्टेशन से होकर चलेगी।ये ट्रेने अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। उसलापुर समेत अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन भी किया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button