IT Raids on Businessmen in CG : सीएम बोले- अभी आईटी आया है अब पीछे से ED भी आएगा
रायपुर, 7 सितंबर। IT Raids on Businessmen in CG : राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में आज आयकर विभाग ने दबिश दी है। रायपुर, बीरगांव, रायगढ़ और खरसिया में IT की रेड चल रही है। कई कारोबारियों के ठिकानों पर टीम जांच कर रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये शुरुआत हैं। मैंने पहले ही कहा था छापा पड़ेगा। अभी IT आया है, अब पीछे-पीछे ED भी आएगा।
बता दें कि प्रदेश के कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। प्रदेश के कई कारोबारियों और उनके CA के ठिकानों पर रेड मारी है। जिसमें शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के ठिकानों पर रेड चल रही है। वहीं लाविस्टा रामदास अग्रवाल, पुत्र सुनील और अनिल की स्टील एंड पावर फैक्ट्री और घर में आईटी ने दबिश दी है।
साथ ही आरके गुप्ता के ऐश्वर्या किंगडम स्थित ठिकाने (IT Raids on Businessmen in CG) पर रेड जारी है। इसके अलावा नटवर रतेरिया रायगढ़ और मुकेश अग्रवाल खरसिया के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है। इनकम टैक्स चोरी की आंशका के चलते ये कार्रवाई की जा रही है।अमलीडीह, कचना, कटोरा तालाब समेत बीरगांव इलाके में रेड चल रही है। कारोबार से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की टीम जांच कर रही है। साथ ही कारोबारियों के CA के दफ्तरों में भी IT की टीम जांच कर रही है।