छत्तीसगढ

Learning License Camp : काम की खबर…आज और कल लर्निंग लाइसेंस शिविर

गरियाबंद, 05 जनवरी। Learning License Camp : गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय राजिम में परिवहन विभाग द्वारा 05 एवं 06 जनवरी 2023 को दो दिवसीय लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। 

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उक्त शिविर नगर पंचायत भवन राजिम के पास मंगल भवन में आयोजित किया गया है। शिविर में आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन भरकर अथवा शिविर में आकर (Learning License Camp) निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button