छत्तीसगढ

NSS Activities : कृषि नवाचारों को भी किया जाएगा शामिल

रायपुर, 24 फरवरी। NSS Activities : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सलाहकार समिति की वार्षिक बैठक का आज कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभा कक्षा में आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न महाविद्यालयीन इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं सलाहकार समिति के सदस्य शामिल हुए।

इस अवसर पर ‘‘राष्ट्रीय एकीकरण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ इकाई के पदेन उप सचिव डॉ. समरेन्द्र सिंह थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय (NSS Activities) के कुलसचिव डॉ. जी.के. निर्माम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जी.के. श्रीवास्तव, कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय एवं योगाचार्य राकेश दुबे उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. सेंगर की अनुमति के उपरान्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. समरेन्द्र सिंह ने कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा इस योजना के अंतर्गत किये जा रहे कृषि नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि इन कृषि नवाचारों को छत्तीसगढ़ में एन.एस.एस. की विभिन्न इकाईयों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में शामिल किया जाएगा।

सलाहकार समिति की बैठक (NSS Activities) में विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों ने अपनी-अपनी इकाईयों का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन तथा आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. पी.के. सांगोड़े ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 58 इकाईयों के 4600 स्वयं सेवकों द्वारा किये जा रहे कार्याें एवं उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जी.के. श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। कृषि महाविद्यालय रायपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.एल. जॉनसन एवं वी.बी. कुरूवंशी ने कार्यक्रम संचालन किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button