Omicron: तंजानिया से आए यात्री में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि, लोकनायक अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली, 5 दिसंबर। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मरीज सामने आया है। लोकनायक अस्पताल में भर्ती तंजानिया से आए कोरोना संक्रमित यात्री में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। जैन ने बताया कि विदेश आने वाले 12 यात्रियों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में 11 यात्रियों में नया वैरिएंट नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि खतरे वाले देशों से शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे सात और कोरोना संक्रमित यात्रियों को लोकनायक अस्पताल भेजा गया था। इससे अस्पताल में विदेश से आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।
इनमें पहले से भर्ती 12 संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आ चुकी है। बाकी अन्य सात की जीनोम जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी। अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां भर्ती 19 संक्रमितों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को विशेष वार्ड के अलग-अलग कमरों में रखा गया है। जहां इनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।