छत्तीसगढजुर्म

Patwari Suspended : अय्याशी करने वाले तीनों पटवारी निलंबित, SDM ने ज़ारी किए आदेश

जांजगीर चांपा, 9 जून। Patwari Suspended : सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियों में तीन पटवारी एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते दिखाई दे रहे थे। जिसे लेकर जमकर बवाल भी मचा था। इस मामलें में अब अय्याशी करने वाले तीनों पटवारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

इस संबंध (Patwari Suspended) में एसडीएम ने आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने पटवारी बालमुकुंद राठौर, संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन को निलंबित किया है।

वायरल वीडियों में एक महिला के साथ मौज करते दौरान तीनों पटवारी नज़र आ रहे थे। इसी दौरान इनमे से किसी एक की पत्नी पहुंच गई और जमकर हंगामा बरपा।

पत्नी ने पहुंचते (Patwari Suspended) ही अपने पति समेत तीनों की जमकर धुलाई कर दी। इस दौरान पटवारी की पत्नी अकेले ही नहीं बल्कि ग्रामीणों को भी साथ लेकर पहुंची थी। इन पटवारियों पर ग्रामीणों ने भी हाथ साफ़ किया था।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button