छत्तीसगढराज्य

Rahul Ka Rescue : डूब रहा है राहुल…गांव के सभी पंपों को चालू रखने की अपील

रायपुर, 13 जून। Rahul Ka Rescue : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में बोरवेल के गड्ढे में फंसा राहुल 70 घण्टे से भी ज्यादा वक्त से जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है। बड़ी संख्या में रेस्क्यू टीम भी उसे सकुशल बाहर निकलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी समय लग रहा है। खुदाई की राह में कभी चट्टान का रोड़ा आ रहा है तो कभी बढ़ता वाटर लेबल परेशनी खड़ी कर रहा है। अब बोरवेल में बढ़ते जल स्तर से खतरा बढ़ता जा रहा है। जल स्तर बढ़ने से पानी राहुल के गले तक पहुंच रहा है।

24 घंटे घर का बोर चलाने की अपील

हालांकि रेस्क्यू टीम लगातार डिब्बे के माध्यम (Rahul Ka Rescue) से अपनी तकनीक से पानी निकाल रही है, लेकिन ये काफी नहीं है। ऐसे में जल स्तर को कम कर इस खतरे को टालने के लिए पूरे गांव लगातार सभी घरों के बोर चलाए जा रहे हैं। 24 घण्टे सभी बोर चलाने के निर्देश जारी किये गए हैं। कोटवार पूरे गांव में घूमकर मुनादी रहे हैं। सभी अपने घर के बोर को 24 घण्टे चलाने की अपील की जा रही है। कोशिश यही है कि बोरवेल के जिस गड्ढे में राहुल फंसा है, वहां का जल स्तर कम रखा जा सके। राहुल की सलामती के लिए गांव वाले भी लगातार अपने घरों के बोर चला रहे हैं।

दिल्ली से लगातार अपडेट ले रहे हैं CM

वहीं (Big Beraking) दिल्ली गए सीएम भूपेश बघेल भी लगातार रेस्क्यू आपरेशन में लगे और मौके पर मौजूद अफसरों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। सीएम ने हर हाल में राहुल को सकुशल निकालने की हरसंभव कोशिश का आदेश दिया है।

मां की तबियत बिगड़ी

दूसरी ओर गुजरते समय के साथ राहुल (Rahul Ka Rescue) की मां की तबियत बिगड़ रही है। एक ओर जहां राहुल बोरवेल के गड्ढे में बेहाल हो रहा है, वहीं उसकी मां गीता साहू की भी हालत अब खराब होने लगी है। अपने बच्चे की चिंता में मां की तबियत बिगड़ चुकी है। रो रोकर उसका बुरा हाल है, सांस लेने में तकलीफ हो रही है, साथ ही वह कमजोर भी हो गई है। घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है। कमजोरी के कारण वह बात भी नहीं कर पा रही है। उधर राहुल के पिता लाला यादव बार-बार जावनों से अपने बेटे के सलामत होने की जानकारी ले रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button