अभनपुर के विभिन्न ग्रामों में मनरेगा से मिल रहा है रोजगार कार्यो का निरीक्षण, निर्देशों का अक्षरसः करे पालन

रायपुर। कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक रोजगार मूलक कार्य कराने हेतु आदेशित किया था। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में भी गांवों में विभिन्ना कार्य विशेषरूप से जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए कार्यों का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं । सीईओ अभनपुर सुश्री शीतल बंसल ने आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम कठिया, मंदलोर, पिपरौद, दादझोरी, छछानपैरी में मनरेगा अंतर्गत चल रहे विभिन्न मजदूरी मूलक कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण श्रमिकों को मास्क वितरण व सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए कार्य करने कहा गया।इस अवसर पर दयानंद देवांगन कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा व ग्राम पंचायत के सरपंच भी उपस्थित थे।