छत्तीसगढराज्य

RSS Coordination Meeting : तीन दिनों तक चली बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा

रायपुर, 13 सितम्बर। RSS Coordination Meeting : रायपुर में 3 दिनों से चल रहे आरएसएस (RSS) की अहम बैठक 12 सितंबर सोमवार को समाप्त हो गई। इस बैठक में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 36 संगठनों के प्रमुख शामिल हुए थे। इसमें जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा हिंदू राष्ट्र को लेकर संघ के मनमोहन वैद्य ने बड़ा बयान दिया।

जनसंख्या नियंत्रण पर सुझाव

बैठक के बाद जैनम मानस भवन में संघ (RSS Coordination Meeting) की तरफ से मनमोहन वैद्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बैठक में हुए चर्चाओं के बारे में जानकारी दी। मनमोहन वैद्य ने बताया कि आरएसएस समन्वय समिति की बैठक में निर्णय नहीं होता। सभी संगठन खुद से काम करती है लेकिन कुछ जरूरी विषयों पर मंथन हुआ। डॉ. वैद्य ने हिंदू राष्ट्र को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि समाज तो हिन्दू है, ये समाज को तय करना है। बढ़ती जनसंख्या पर उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर संघ ने प्रस्ताव पारित किया है जिसमें सुझाव है कि 50 साल के लिए जनसंख्या नीति बननी चाहिए।

वैद्य ने आगे बताया कि कुछ जरूरी विषयों पर मंथन हुआ जिसमे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम करना होगा। नए भारतीय मानक इंडेक्स के जरिए अर्थव्यवस्था को समझना और जैविक खेती को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि कृषि शिक्षा में बदलाव की जरूरत है। भारतीय शिक्षक संस्थान में धार्मिक पढ़ाई भी होनी चाहिए। कोर्ट में भारतीय भाषा में काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजाति के पलायन रोकने का प्रयास हो। भारत में शुरुआत से आध्यात्मिक स्वतंत्रता रही है. विविध विचारों को साथ लेकर चलने से भारत की पहचान बनी है।

आरएसएस की बैठक पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा सवाल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस (RSS Coordination Meeting) की बैठक को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। सीएम ने रायपुर हेलिपेड पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और संघ के बीच दरार आ गई है। इस दरार को भरने के लिए ही समन्वय बैठक की जा रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आखिरकार इन्हें समन्वय की जरूरत क्यों पड़ रही है, क्योंकि दोनों के बीच गहरी खाई खिंची हुई है। उन्होंने कहा कि केवल इस दरार को भरने के उद्देश्य से ही समन्वय की बैठक ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button