Sushasan Tihar 2025 : धमतरी जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचे ग्राम खपरी के सुशासन तिहार में, सरस्वती शिशु मंदिर में अहाता निर्माण के लिए 7 लाख रूपये और सीसी रोड, नाली निर्माण के लिए 4 लाख रूपये की घोषणा की

रायपुर, 12 अप्रैल। Sushasan Tihar 2025 : प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा आज जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान वे ग्राम खपरी में आयोजित सुशासन तिहार में पहुंचे और लोगों को महावीर जयंती और हनुमान जयंती की बधाई दी। प्रभारी मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार को आपका आशीर्वाद मिला है। मोदी की गारंटी में लोगों को आवास, महतारी वंदन योजना के तहत राशि, धान खरीदी का बोनस को पूरा किया है। लोगों को प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
प्रदेश में विकास की लहर चल रही है। समस्याओं और मांगों को जानने के लिए सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविरों के जरिए आवेदन ले रही है, जिसका निराकरण भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। गरीबों और किसानो की समस्याओं को सरकार ने समझा और उनको लाभ दिया।
सौ दिनों में पूरी योजनाएं लागू की। भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत 10 हजार हितग्राहियों को राशि दी गई। प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रूपये उनके खातों में भेजा जा रहा है। नलजल, गैस, शौचालय जैसी योजना हमारी सरकार लाई है। मंत्री श्री वर्मा ने खपरी में सरस्वती शिशु मंदिर में अहाता निर्माण के लिए सात लाख रूपये और तालाब के नीचे सीसी रोड और नाली के लिए चार लाख रूपये की घोषणा की। इस अवसर पर महापौर नगरनिगम धमतरी रामू रोहरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।