T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए इरफान पठान के चौंकाने वाले फैसले
मुंबई, 20 जून। T20 World Cup : वर्ल्ड कप के लिए इरफान पठान ने लिए चौंकाने वाले फैसले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। बारिश की वजह से निर्णायक मैच यानी पांचवां टी-20 रद्द कर दिया गया। इस सीरीज के जरिये टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है।
ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार भारतीय टीम के मनोबल को गिरा सकता था। हालांकि, जिस तरह से भारतीय टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीतकर सीरीज को बराबर किया, वह काबिले तारीफ रहा। इस सीरीज के बाद कुछ खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप टीम में चयन तय माना जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से दिनेश कार्तिक ने एक अलग ही छाप छोड़ी तो वहीं आवेश खान ने भी अपने प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीत लिया। वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पंत की खराब बल्लेबाजी और खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई है। ऐसे में उनके टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
अपनी प्लेइंग-11 से इन खिलाड़ियों को किया बाहर
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज (T20 World Cup) और मौजूदा समय में कमेंट्री करने वाले इरफान पठान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 चुनी है। इसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। पठान ने अपनी प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। वहीं, उन्होंने दिनेश कार्तिक को पंत की जगह टीम में शामिल किए जाने का समर्थन किया है।
ओपनर के तौर पर पठान की पहली पसंद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल होंगे। वहीं, उन्होंने नंबर तीन पर विराट कोहली को जगह दी है। पठान की टीम में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या को जगह मिली है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पठान ने ईशान किशन और पंत के ऊपर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी है। पठान के मुताबिक छठे नंबर पर फिनिशर का रोल कार्तिक के लिए सही रहेगा।
ऑलराउंडर में हार्दिक के अलावा पठान ने रवींद्र जडेजा को भी जगह दी है। सातवें नंबर पर जडेजा बल्लेबाजी करते दिखेंगे। इसके अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को जगह दी है। तेज गेंदबाज के तौर पर पठान ने प्लेइंग-11 में हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।
ऋषभ पंत के अलावा इरफान पठान ने भारत की प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक को भी जगह नहीं दी है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इसका आगाज 16 अक्तूबर से होगा। भारतीय टीम अपने पहले मैच में 23 अक्तूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इरफान पठान द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग-11-
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।