राष्ट्रीय

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें: रेलवे ने 392 ट्रेनें चलाने का लिया फैसला…20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच दौड़ेगी…

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में भारतीय रेलवे की तरफ से लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। जनता की सुविधाओं का ख्याल करते हुए रेलवे ने 392 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, 196 जोड़ी ट्रेनें यानी कि 392 ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा। ट्रेनों की लिस्ट संबंधित जोन को भेज दी गई है।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। इसकी मिनिमम स्पीड 55 किमी/घंटे रहेगी। जानकारी के मुताबिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में अधिकतर थर्ड एसी कोच लगे होंगे, जिनका किराया मौजूदा स्पेशल ट्रेन के किराए के बराबर ही होगा।

भारतीय रेलवे की तरफ से इन स्पेशल ट्रनों को चलाया जाएगा-

1- विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलेगी।

2-विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती स्पेशल हफ्ते में 5 दिन चलेगी।

3-जयपुर-हैदराबाद सुपर फास्ट स्पेशल हफ्ते में 5 दिन चलेगी।

4-एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी।

5-मुंबई-एलटीटी कामाख्या एक्सप्रेस हफ्ते में एक बार चलेगी।

वहीं, बलसाड़-पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से प्रति गुरुवार चलेगी. जबकि पुरी- बलसाड़ साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से प्रति रविवार चलेगी. ये ट्रेन  सूरत, बड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी (साउथ), शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चांपा, झरसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, आंगुल, तेलचर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button