अंतरराष्ट्रीय

US on CAATSA : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने भारत के समर्थन में पास किया प्रस्ताव

वाशिंगटन, 15 जुलाई। US on CAATSA : अमेरिकी सांसद रो खन्ना की ओर से भारत के समर्थन में लाए गए प्रस्ताव को यूएस प्रतिनिधि सभा ने अपनी मंजूरी दे दी है। बहुमत के साथ प्रतिनिधि सभा ने रो खन्ना द्वारा राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) में संसोधन के प्रस्ताव को पास किया।

सांसद रो खन्ना ने की थी प्रतिबंधों से छूट की मांग

दरअसल, रो खन्ना ने भारत को काट्सा (CAATSA) कानून के तहत पांबदियों से छूट दिए जाने की मांग की थी। इस कानून के तहत अमेरिका अपने विरोधी देशों से हथियारों की खरीदी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम उठाता है। अमेरिका CAATSA के तहत उन देशों पर प्रतिबंध लगाता है जिनका ईरान, उत्तर कोरिया या रूस के साथ लेनदेन है। प्रतिनिधि सभा के मंजूरी के बाद भी यह प्रस्ताव अभी कानून का हिस्सा नहीं है। इसे कानूनी मान्यता देने के लिए प्रस्ताव को (US on CAATSA) अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में पास कराना होगा। 

चीन से खतरे का दिया था हवाला 

रूस से भारत द्वारा एस-500 मिसाइल रक्षा प्रणाली (s-500 missile system) खरीदने के कारण अमेरिका कॉट्सा अधिनियम के तहत कार्रवाई पर विचार कर रहा है। इस मामले में भारत का पक्ष लेते हुए रो खन्ना ने कहा था कि भारत को अपनी रक्षा जरूरतों के लिए भारी रूसी हथियार प्रणालियों की जरूरत है। इसलिए उसे CAATSA के तहत प्रतिबंधों में छूट दी जाए। रूस और चीन की घनिष्ठ साझेदारी को देखते हुए हमलावरों को रोकने के लिए ऐसा करना अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी के सर्वोत्तम हित में होगा। दरअसल, भारत ने अक्टूबर 2018 में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के 5 स्क्वाड्रनों के लिए रूस के साथ 5.43 अरब डॉलर का सौदा (US on CAATSA) किया था। 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button