छत्तीसगढ

स्काई एलॉयज फैक्ट्री में टैंक गिरने से बड़ा हादसा, 3 मजदूर की मौत और 2 घायल, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

Major accident due to tank collapse in Sky Alloys Factory, 3 laborers killed and 2 injured, Chief Minister took cognizance

Plant Accident

रायगढ़, 12 सितंबर। रायगढ़ ज़िले के खरसिया स्थित टेमटेमा गाँव स्थित स्काई एलॉयज प्लांट में गर्म राख से भरा टैंक पलट जाने से मौक़े पर ही तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। मारे गए श्रमिकों में से दो के शव निकाले जा चुके हैं जबकि एक शव की तलाश जारी है।

घटना के समय श्रमिक टैंक के आसपास काम कर रहे थे। अचानक गर्म राख से भरा टैंक पलट कर काम कर रहे श्रमिकों पर जा गिरा और पांच श्रमिक गर्म राख की चपेट में आ गए।

प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, वहीं बेहद गंभीर दो श्रमिकों को उपचार के लिए अस्पताल दाख़िल कराया गया है। मरने वालों की संख्या और भी बढ़ आशंका है। अभी भी और भी कई कर्मचारियों के मलबे में दबे होना बताया जा रहा है।

मरने वाले स्थानीय ग्रामीण और बिहार के बताए जा रहे हैं। रायगढ़ और खरसिया पुलिस भारी दलबल के साथ घटना स्थल पर मौजूद है। टैंक का पूरा मलबा बाहर निकालने के बाद ही जानकारी मिल पायेगी की कितने मजदूर उसमें फंसे हुए हैं।

CM भूपेश ने जताया दुख

CM भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के टेमटेमा में स्काई एलायस फैक्ट्री हादसा में 3 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।

उन्होंने जिला प्रशासन को हादसे में घायल लोगों के राहत और बचाव के सभी उपाय करने और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। घायलों को बेहतर इलाज के लिये रायगढ़ अस्पताल भेजा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button