राष्ट्रीय

कोयला तस्करी मामले में आज अभिषेक बनर्जी की पेशी, TMC का आरोप- बदले की भावना से हो रही कार्रवाई

नई दिल्ली, 6 सितंबर। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है। उन्हें कोयला तस्करी से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने समन जारी किया था। उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी को भी समन जारी किया गया था लेकिन उन्होंने कोरोना का हवाला देकर दिल्ली आने से इन्कार कर दिया था। अब देखना यह है कि अभिषेक बनर्जी भी पेश होते हैं या नहीं।

सूत्रों का कहना है कि अभिषेक ईडी कार्यालय जाएंगे और अधिकारियों के सवालों का जवाब देंगे। रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए अभिषेक ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से ऐसा कर रही है। उन्होंने कहा कि नवंबर में जनसभाओं के दौरान जो मैंने कहा था उसे मैं दोहरा रहा हूं कि अगर कोई केंद्रीय एजेंसी 10 पैसे के भी किसी लेन देन या भ्रष्टाचार में मेरी संलिप्तता साबित कर दें तो सीबीआइ या ईडी जांच की जरूरत नहीं है मैं मंच पर खुद सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका लूंगा। वहीं, टीएमसी ने भी भाजपा पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक बदले की भावना से अभिषेक बनर्जी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन तृणमूल सांसद कानून का पालन करेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button