छत्तीसगढ

सर्वोत्तम जीवन रक्षा पुरस्कार के लिए इमरान कुरैशी का प्रस्ताव भेजने गृह मंत्री ने दिए निर्देश

रायपुर, 4 जुलाई। अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे की जान बचाने की मार्मिक जानकारी मिलने पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संवेदना का परिचय दिया है। उन्होंने मोहम्मद इमरान कुरैशी को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पुरस्कार देने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 3 जून 2018 को महासमुंद वार्ड नम्बर 14 निवासी टीकम साहू के 9 वर्षीय पुत्र देवकुमार अपने घर के पास खेलते हुए बिजली तार के लोहे खंभे से चिपककर बेहोश हो गया था। घटनास्थल पर लगभग 200 लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई लेकिन किसी का बच्चे की जान बचाने का उपाय नहीं सुझा। तभी अचानक युवक मोहम्मद इमरान कुरैशी ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए उस बालक के पैरों को खींचकर बिजली के खंभे से अलग करके उसकी जान बचाई।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button