राज्य सरकार समिति गठित कर किसानों की जेब में 2500 रूपए पहुंचाने की कर रहे है व्यवस्था
रायपुर। आज विधानसभा में चर्चा के दौरान cm ने पुनः दोहराया है कि किसानों के साथ किया गया हर वादा वे पूरा करेंगे। राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि धान का प्रति क्विंटल 2500 रूपए मूल्य किसानों की जेब में जाएगा। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार के बार-बार अनुरोध के बावजूद भारत सरकार इस निर्णय पर अडिग है कि वह छत्तीसगढ़ के किसानों के धान को 2500 रूपए प्रति क्विंटल राशि दिए जाने पर राज्य सरकार को सहयोग नहीं करेगी तथा राज्य का चावल सेन्ट्रल पूल में नहीं लेगी। इसलिए केन्द्र सरकार के अहंकार को बनाए रखने एवं उसको प्रणाम करते हुए भारत सरकार की संतुष्टि के लिए 1 दिसंबर से केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित दर पर धान खरीदी की जाएगी। राज्य सरकार हर हालत में किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2500 रूपए देगी, किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा।
2500 रूपए ( अंतर की राशि ) को किसानों को कैसे दिया जाए इसके लिए एक समिति गठित की गई, जिसमें कृषिमंत्री, वन मंत्री, सहकारिता मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री सम्मिलित होंगे। समिति के अध्ययन के माध्यम से राज्य सरकार किसानों की जेब में 2500 रूपए पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।