जुर्मरायपुर

Cultural Wellness Centre : रायपुर के न्यू राजेंद्र में स्पा सेंटर में चोरी…! जांच के लिए पहुंची पुलिस तो मिला ‘मसाज पैकेज’ और ‘स्पेशल सर्विस’ के रूप में ‘यौन सेवाएं’…चैट हिस्ट्री देख सकते में Police…जल्द करेगी खुलासा

रायपुर, 28 अक्टूबर। Cultural Wellness Centre : राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में संचालित कल्चरल वेलनेस सेंटर नामक स्पा सेंटर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार रात हुए लूटकांड की जांच में यह खुलासा हुआ है कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्पा सेंटर में घुसकर करीब 1 लाख रुपए से अधिक की नकदी लूट ली थी। घटना के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

लूटकांड की जांच में बड़ा खुलासा

जांच में पता चला कि स्पा में काम करने वाली कुछ लड़कियों की मोबाइल गैलरी और चैट हिस्ट्री में अश्लील बातचीत, ग्राहकों के साथ फोटो शेयर करने और होटल में कमरा बुक करने जैसी जानकारी मिली है।

सबसे अहम सुराग स्पा सेंटर के बाहर लगे बोर्ड से मिला। बोर्ड पर लिखे मोबाइल नंबर को जब पुलिस ने जांचा तो पाया कि वही नंबर वॉट्सऐप पर ग्राहकों से बातचीत के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। चैट में होटल न्यू राजेंद्र नगर के कमरे की बुकिंग और स्पेशल पैकेज के नाम पर यौन क्रियाओं से जुड़ी डील्स का उल्लेख मिला।

जांच अधिकारियों के अनुसार, ग्राहकों को ‘मसाज पैकेज’ के नाम पर कई विकल्प दिए जाते थे, जिनमें से कुछ ‘स्पेशल सर्विस’ में यौन सेवाएं शामिल थीं। पुलिस ने मौके से कई मोबाइल फोन, चैट स्क्रीनशॉट, डिजिटल डेटा और लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं।

स्पा के नाम पर देह व्यापार

बताया जा रहा है कि कुछ लड़कियां स्पा (Cultural Wellness Center) में काम करने के बहाने शहर के विभिन्न होटलों में ग्राहकों से संपर्क करती थीं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह नेटवर्क शहर के बाहर तक फैला हुआ है।

न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से जारी है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button