गुजरात

Cruelty to a Youth : चाकू की नोक पर युवक से मारपीट करते हुए पैर के तलवे चटवाए…माफी मंगवाया…Video देखकर सिहर उठे…यहां देखें

सीधी/सूरत, 06 नवंबर। Cruelty to a Youth : सीधी जिले के ग्राम नकझर खुर्द के 26 वर्षीय युवक सुधीर पांडेय इन दिनों रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिवार का आरोप है कि सूरत (गुजरात) में काम के दौरान एक युवक भोला भाई नामक व्यक्ति ने सुधीर को चाकू की नोक पर धमकाया, पैर के तलवे चटवाए, मारपीट की और माफी मंगवाकर उसकी वीडियो बनाई।

परिवार के अनुसार, यह वीडियो 4 नवंबर की रात सुधीर के ही WhatsApp और Facebook स्टेटस पर वायरल हुआ। वीडियो में सुधीर डरा हुआ दिखाई दे रहा है और बार-बार कह रहा है, भोला भाई मुझे माफ कर दो…अब मैं कभी सूरत नहीं आऊंगा, वहीं सामने मौजूद व्यक्ति धमकी देता सुनाई दे रहा है कि अगर बात मानी नहीं गई तो चाकू से मार दिया जाएगा।

सुधीर के पिता महेश पांडेय ने बताया कि उनका बेटा सूरत की एक कंपनी में कार्यरत था और परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य है। उनकी मां कमला पांडेय, जो नेत्रहीन हैं, घर में अकेली हैं। पिता ने कहा, वीडियो देखने के बाद पैरों तले जमीन खिसक गई। न नंबर मिल रहा है, न पता। किसी अनहोनी की आशंका है।

परिवार ने बुधवार सुबह लगभग 11 बजे बहरी थाना पहुँचकर थाना प्रभारी राजेश पांडेय को लिखित आवेदन दिया और सुधीर की सकुशल वापसी की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी ने कहा, परिवार की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी है। वीडियो दूसरे राज्य (गुजरात) का प्रतीत होता है। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जितनी मदद संभव होगी, की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button