Unnatural Sex
मरवाही, 08 नवंबर। Unnatural Sex : मरवाही पुलिस ने 10 वर्षीय बालक की रहस्यमय मौत का पर्दाफाश करते हुए एक सनसनीखेज सच उजागर किया है। प्रारंभिक रूप से मामला आत्महत्या जैसा लग रहा था, लेकिन जांच में पता चला कि बालक की मौत हत्या थी, और आरोपी उसका ही रिश्तेदार था।
निर्माणाधीन भवन में फांसी पर लटका
2 नवंबर को थाना मरवाही क्षेत्र के एक गांव में सूचना मिली कि दस वर्षीय बालक अपने घर के पास निर्माणाधीन भवन में फांसी पर लटका हुआ है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। डीएसपी दीपक मिश्रा और फॉरेंसिक अधिकारी शांतनु राठौर मौके पर पहुंचे।
जांच में बालक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, जो हत्या की पुष्टि कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम टीम गठित की। रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि बालक की मौत फांसी से पहले हो चुकी थी।
आरोपी भैया का कबूलनामा
जांच के दौरान मृतक के रिश्ते की बुआ के बेटे अर्जुन (25 वर्ष) पर शक गहराया गया। आरोपी मूल रूप से ग्राम अमझर, थाना पसान का रहने वाला है और हाल ही में मरवाही में अपने रिश्तेदारों के घर रह रहा था।
पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की, जिसमें कई अप्राकृतिक कृत्यों (Unnatural Sex) से जुड़े वीडियो पाए गए। पूछताछ में अर्जुन ने अपराध कबूल किया। उसने बताया कि 1 नवंबर की रात शराब पीकर उसने बालक से झगड़ा किया, गाली दी और मारपीट की। बालक बेहोश हो गया, इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और फिर बालक को निर्माणाधीन घर में ले जाकर साड़ी से फांसी पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।