मेरठ, 17 नवम्बर। Painful Death : यूपी के मेरठ जिले के रोहटा क्षेत्र के किनौनी गांव से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ बैलगाड़ी और दीवार के बीच दबकर 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पूरा हादसा पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
मृतका की पहचान कमलेश के रूप में हुई है, जिनके पति महावीर की पाँच वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। कमलेश अपने दो बेटों के साथ खेती-बाड़ी कर परिवार चला रही थीं। सोमवार को वे खेत में गन्ने की छिलाई करने के बाद बैल बुग्गी से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह गांव की तंग गली में पहुँचीं, अचानक बैल किसी चीज़ से घबरा गया और बुग्गी सहित एक तरफ बेकाबू होकर भागा।
कमलेश ने बैल को रोकने का प्रयास (Painful Death) किया, तभी वे दीवार और बुग्गी के बीच बुरी तरह फंस गईं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तुरंत मेरठ के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।

